जमुई: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के संगथू निवासी बालेश्वर महतो के पुत्र वकील महतो (16 वर्ष) के अपहरण और हत्या के आरोपी भगवना निवासी योगेंद्र ठाकुर के पुत्र टिंकु कुमार ठाकुर, फतेहगंज (बरेली , उत्तर प्रदेश) निवासी अजरुन कुमार व चमनगढ़ (हवेली खड़गपुर, मुंगेर ) निवासी सौरभ कुमार मिश्र को एक मोबाइल, आठ सिम,जीतू नाम से मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है.
Source: Jamui News
