फिर पटना में फंसा भागलपुर का विकास, सात माह बाद भी स्वीकृति नहीं

भागलपुर: भोलानाथ फ्लाइओवर ब्रिज के निर्माण में अभी भी कई अड़चनें हैं, जबकि रेलवे ने आरओबी निर्माण पर दो माह पहले ही सहमति जता दी है. याद रहे ब्रिज निर्माण को लेकर 2009 से प्रयास चल रहा है. सात माह पहले इसमें तेजी आयी. पुल निर्माण निगम के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता बहादुर चौधरी ने स्वीकृति के लिए सात नवंबर 2014 से पहले 64 करोड़ का डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) हेडक्वार्टर भेजा. जानकारी के अनुसार इसे अब तक मंजूरी नहीं मिल सकी है. डीपीआर मुख्यालय में पड़ा है.
Source: Bhagalpur News