अकबरनगर, संवाददाता। किसनपुर में तरुण स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित स्व. मूर्ति देवी मेमोरियल टूर्नामेंट के 6वां चैलेंज कप फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में एसएफसी भुवालपुर की टीम श्रीरामपुर को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई। शुक्रवार को खेले गये मैच में शुरुआती समय से ही भुवालपुर की टीम ने श्रीरामपुर पर अपना दबदबा बनाये रखा। भुवालपुर टीम के खिलाड़ियों ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया। जिससे भुवालपुर टीम ने 1-0 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भुवालपुर के गोलकीपर प्रदुमन कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया। निर्णायक की भूमिका कुमार शांतनु, कम्बुज कुमार, विनय कुमार व कमेंटेटर कोमल साकेत, हीरालाल कुमार, अजय कुमार ने निभाई। मैच में मुख्य अतिथि के रूप में अकबरनगर नपं के उपाध्यक्ष अनिल कुमार, अध्यक्ष के पति अंजीत कुमार, कुमार श्रवण, दिनेश मंडल, ललन कुमार आदि मौजूद थे।
