फुरकान-हैदर जेल से बाहर व्यवसायी ने मांगा आर्म्स लाइसेंस

भागलपुर: डॉल्फिन कूरियर के संचालक संतोष मुरारका से 10 लाख रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने 22 जनवरी को बाबू कुल्हाड़ी के दो सहयोगी फुरकान अंसारी(तहवलपुर, लोदीपुर) और हैदर अली (शहादत हुसैन लेन, इशाकचक) को गिरफ्तार किया था. उनके पास से तीन मोबाइल व सिम बरामद हुआ था. पुलिस ने दावा किया था कि इसमें वह मोबाइल व सिम भी है, जिससे व्यवसायी को फोन कर रंगदारी मांगी गयी थी.
Source: Bhagalpur News