भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में फेल छात्रों को पास करने का बड़ा खेल खेला जाता रहा है. इसमें लाखों की कमाई होती रही है. कई छात्रों का रॉल नंबर, रॉल कोड, पंजीयन संख्या आदि का उल्लेख करते हुए और अंक पत्र संलग्न कर छात्र संघर्ष समिति के संयोजक अजीत कुमार सोनू ने कुलपति व प्रतिकुलपति को आवेदन सौंपा है. सोनू ने यह दावा किया है कि जिन छात्रों का उन्होंने आवेदन में उल्लेख किया है, उनके रिजल्ट की जांच करे विवि प्रशासन, तो बड़े कारनामे से परदा उठ जायेगा. प्रोवीसी प्रो एके राय ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और उसकी गुप्त तरीके से जांच करायी जायेगी.
Source: Bhagalpur News
