फोटो भेजिए, देखेंगे किचेन साफ है या नहीं

भागलपुर: बरसात का मौसम शुरू हो चुका है. साफ-सफाई के अभाव में कीड़े-मकौड़े के फैलने और संक्रमण होने की हर जगह अधिक संभावना बनी रहेगी. इसकी चपेट में बच्चे जल्द आ सकते हैं. खासकर स्कूलों के मध्याह्न् भोजन योजना के किचेन की हर दिन गहन साफ-सफाई जरूरी है. इसे ध्यान में रखते हुए राज्य के मध्याह्न् योजना निदेशक संजीवन सिन्हा ने बुधवार को मध्याह्न् भोजन योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया कि किचेन निरीक्षण अभियान शुरू करें.
Source: Bhagalpur News