बंद के दौरान उपद्रव, तोड़फोड़

गया के छात्र सीकू की मौत व राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ शनिवार को राज्य भर में बंद बुलाया गया था. बंद की घोषणा करते हुए मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव ने भी यही दो कारण बताये थे. उन्होंने अपने फेसबुक पर भी यही बात पोस्ट की थी, पर बंद के दौरान भागलपुर की सड़कों पर बंद समर्थकों ने कानून व्यवस्था की हद तोड़ी. बंद करा रहे लोगों ने दर्जनों वाहनों के शीशे तोड़े, मारपीट की. इस दौरान आम लोगों से र्दुव्‍यवहार किया गया. एक महिला चिकित्सक की गाड़ी तोड़ी गयी, उनसे बदसलूकी की गयी. उनके गले से सोने की चेन गायब कर दी गयी. दो घंटे तक शहर के बड़े इलाके में तनाव रहा.
Source: Bhagalpur News