छौड़ाही : पांच साल की एक मासूम बच्ची को अपने हवस का शिकार बनाने की कोशिश एक युवक ने की. यह शर्मनाक घटना थाने के अमारी गांव की है. पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही कुछ ही घंटों के बाद आरोपित युवक को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक अमारी के मो रिजवान का 20 वर्षीय पुत्र मो शफी बताया जाता है.
Source: Begusarai News
