भागलपुर: आज हर किसी की बड़ी आवश्यकता में योग शामिल है. घर-घर में इसे अपनाया जा रहा है. वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने हर वर्ष 21 जून को विश्व योग दिवस मनाने की घोषणा की और रविवार को विश्व भर में योग कार्यक्रम में लोग शामिल भी हुए, लेकिन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय इस जरूरत को समझते हुए पिछले तीन वर्षो से योग का कोर्स शुरू करने की पहल कर रहा है. हर साल बजट में इसे शामिल कर राज्य सरकार व राजभवन भेजा भी जाता है, लेकिन विश्वविद्यालय को आज तक कोर्स शुरू करने की अनुमति नहीं मिल सकी. यह योग की एक क्रिया अनुलोम-विलोम की तरह बजट के माध्यम से नीचे-ऊपर ( विवि से पटना तक) करता रहा है.
Source: Bhagalpur News
