बजरंगी भाईजान के लिए चला बेल्ट

भागलपुर: सलमान खां की फिल्म बजरंगी भाई जान के पहले शो की टिकट को ले शुक्रवार को सिनेमा हॉलों में जमकर बेल्ट और घूंसे चले. पहले टिकट पाने की कोशिश में कई को चोट आयी. बता दें कि बहुप्रतीक्षित बजरंगी भाई जान को लेकर युवाओं में काफी उत्सुकता थी. शुक्रवार को मानिक सरकार चौक स्थित दीपप्रभा टॉकिज में पहला शो देखने के लिए सुबह से ही युवकों की भीड़ लग गयी थी. टिकट काउंटर पर काफी लंबी लाइन लगी थी. जैसे ही काउंटर खुला पहले टिकट पाने के लिए धक्मा-मुक्की शुरू हो गयी. काउंटर के पास के रेलिंग पर चढ़ कर भीड़ में युवक कूदने लगे.
Source: Bhagalpur News