बदला नियम गुरुवार से, ट्रेन टिकट कैंसिल कराने पर अब लगेगा दोगुना चार्ज

भागलपुर. रेल टिकट अब रद्द करना काफी महंगा हो जायेगा. रेलवे ने ट्रेन टिकट कैंसिल कराने पर अब अपना चार्ज दोगुना कर दिया है. नया टिकट रिफंड रूल गुरुवार से लागू होगा. ये रिफंड रुल 24 घंटे पहले टिकट कैंसिल कराने पर है. नया रिफंड रूल लागू कराने के लिए इस्टर्न रेलवे सहित डिवीजन को सर्कुलर आ गया है. रेलवे के इस नये रिफंड नियम के तहत अब स्लीपर में ट्रेन टिकट कैंसिल कराने पर 120 रुपये के चार्ज लगेंगे, अब तक इसके लिये महज़ 60 रुपये लगते थे.
Source: Bhagalpur News