शंभुगंज: नवसाक्षरों की महापरीक्षा रविवार को प्रखंड क्षेत्र की 19 पंचायतों में किया गया. साक्षर भारत के प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक विनोद कुमार ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत 2660 नव साक्षर महिलाओं का महापरीक्षा के लिए निबंधन किया गया था. महापरीक्षा में लगभग दो हजार महिलाएं ही शामिल हुईं.
Source: Banka News
