बरहट(जमुई): प्रखंड मुख्यालय स्थित जवाहर नवोदय स्थित खेल के मैदान में समतलीकरण कार्य जेसीबी मशीन से कराने के मामले में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार ने बरहट मुखिया विमलकृष्ण सिन्हा पर कांड संख्या 44/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि इस कार्य की प्राक्कलित राशि 9 लाख 57 हजार 7 सौ रुपया है.
Source: Jamui News
