भागलपुर: बरारी इलाके के लॉज, हॉस्टल, छात्रवास आदि से लगातार लड़कियां गायब हो रही हैं. औसतन हर माह तीन से चार लड़कियों के गायब और अपहरण होने की शिकायत बरारी थाने पहुंच रही हैं. लड़कियों के गायब होने के बाद परिजन उसके अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा रहे हैं. लेकिन लड़कियों के लापता, अपहरण होने के 90 प्रतिशत मामले प्रेम-प्रसंग से जुड़े होते हैं. इस कारण पुलिस भी ऐसे मामलों में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाती है. सर्वाधिक घटनाएं एसएम कॉलेज रोड के लॉज, छात्रावास से हो रही है.
Source: Bhagalpur News
