बरारी में बम विस्फोट

भागलपुर: बरारी थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी, मोती कोचवान लेन में शनिवार दोपहर को अचानक बम विस्फोट से आठ बच्चे और किशोर जख्मी हो गये. विस्फोट में 10 वर्षीय बालक राज उर्फ राजू हरि का दाहिना हाथ उड़ गया. उसका आंख भी विस्फोट में चोटिल हुआ है. गंभीर स्थिति में उसे जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
Source: Bhagalpur News