चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी दल का गठन
बरौनी रिफाइनरी के देवना क्षेत्र में इन दिनों तेल चोरी की घटनाओं में वृद्धि होने की घटनाओं ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है. इस पर अंकुश लगाने के लिए डीएम व एसपी ने छापेमारी दल का गठन किया है. इसी के तहत देवना इलाके के पांच गैरकानूनी गोदामों में छापेमारी की गयी, जिसमें भारी मात्र में सामान बरामद किया गया. छापेमारी में तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.
Source: Begusarai News
