बस रूट व ठहराव स्थल की जानकारी देंगे स्कूल संचालक

भागलपुर: शहर के सभी स्कूली संचालकों को स्कूली बसों के रूट और ठहराव स्थल की जानकारी देने का निर्देश दिया गया है. वे इस कार्ययोजना को लेकर सोमवार को तीन बजे डीआरडीए में होनेवाली बैठक में आयेंगे. स्कूल संचालकों से बातचीत कर आम सहमति से इस पर कई फैसले लिये जायेंगे.
Source: Bhagalpur News