बहला-फुसला कर ले जा रहे छात्र को आरपीएफ ने किया बरामद

बछवाड़ा : दलसिंगसराय से 11 वर्षीय छात्र को बहला-फुसला कर ले जा रहे दो अज्ञात व्यक्तियों को बछवाड़ा रेलवे जंकशन से आरपीएफ प्रभारी लालबाबू तिवारी ने बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि सरायरंजन थाने के मधुबन गांव निवासी रामकुमार झा के 11 वर्षीय पुत्र सुदर्शन कुमार धनपत प्रिया मध्य विद्यालय, दलसिंगसराय के सप्तम वर्ग में पढ़ रहा था.
Source: Begusarai News