सारवां/बांका: बांका से भटक कर आठ वर्षीय बालक सारवां पहुंचा गया. वह बस स्टैंड पर रो रहा था. ग्रामीणों के सहयोग से उसे सारवां पुलिस को सौंपा गया़ थाना में उसने पुलिस के पूछताछ में अपना नाम सौरभ कुमार यादव, उम्र आठ वर्ष, पिता शिवजी यादव, विद्यालय कुमारपुर व थाना बांका बताया. वहीं उक्त बालक ने अपने मुखिया का नाम इंदु यादव बताया़ बच्चे का थाना में रो रो कर बुरा हाल है. पुलिस के जवान उसे सांत्वना दे रहे हैं. फिलहाल बच्चा पुलिस के पास है़.
Source: Banka News
