बारिश ने बढ़ायी छाता व रेनकोट की मांग

जमुई: पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश जहां किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. वहीं आम जनजीवन भी पूरी तरह अस्त- व्यस्त हो गया है. बारिश की वजह से छाता व रेनकोट की मांग काफी बढ़ गयी है. जिसके कारण बाजारों में इसकी खरीदारी जम कर हो रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों का बिना छाता व रेनकोट के घर से बाहर निकलना मुश्किल सा हो गया है. बारिश को रुका देख लोग घर से बाहर निकल जाते हैं. किंतु बीच रास्ते में ही उन्हें अचानक बारिश का सामना करना पड़ जाता है. जिसके कारण वह अपने कपड़ों को गीला होने से बचा नहीं पाते.
Source: Jamui News