बारिश होते ही नरक में तब्दील हो जाता है सोनो

सोनो: जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से वर्षा होते ही सोनो बाजार सहित आसपास का क्षेत्र नरक में तब्दील हो जाता हैं. समुचित जल निकासी नहीं रहने के कारण सड़क पर घुटने भर पानी जमा हो जाता है. मुख्य बाजार व बस स्टैंड जाने वाले रास्ते की स्थित तो और नारकीय हो जाता है. इन दिनों हो रही बेमौसम बारिश के कारण जल व कीचड़ से भरे रास्ते से पैदल चलने तक मुश्किल हो जाता है.
Source: Jamui News