बालक की मौत के बाद सड़क जाम

एनएच 28 पार करते समय स्कॉर्पियो ने मारा धक्का
बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के सूरो ढाला के सामने एनएच 28 पर सड़क पार करने क्रम में सूरो निवासी राजेश महतो के 14 वर्षीय इकलौते पुत्र शिवम कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने रोड जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार, रविवार को शिवम अपने दो मित्रों के साथ सूरो ढाला से नीचे उतर कर एनएच पार कर रहा था.
Source: Begusarai News