लंबे समय से बालू की अवैध कटाई करनेवालों पर पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया. पुलिस पदाधिकारियों के संयुक्त छापेमारी अभियान में 11 ट्रैक्टरों की जब्ती से अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस के आने से पूर्व ही बालू की कटाई कर रही जेसीबी मशीन का चालक फरार हो गया. लोगों का कहना है कि इस धंधे में लिप्त लोगों ने काफी धन जमा कर लिया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
Source: Begusarai News
