जमुई: आगामी 18 अप्रैल को शहर के खैरा मोड़ के समीप होने वाले विशाल सरकारे मदीना कांफ्रेंस के आयोजन को लेकर गुरुवार को थाना चौक के समीप मदरसा तालिमुल कुराण के प्रांगण में सुन्नी उलेमा बोर्ड के सचिव मौलाना जियाउल रसूल गफ्फारी की अध्यक्षता में बैठक हुई.
Source: Jamui News
