बिचौलियों की रही चांदी

सोनो: धान खरीद की निर्धारित अंतिम तिथि 31 को खत्म हो गयी है. बड़ी संख्या में किसान अपने धान बेचने से वंचित रह गये हैं. अंतिम समय में धान बेचने को लेकर काफी भीड़ रही लेकिन उसी दौरान दो दिनों तक हुई बेमौसम बारिश ने भी किसानों के कार्य में खलल डाल दिया. धान की बिक्री होने से छोटे किसान अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं. ऐसे किसान अब मजबूरन अपना धान निजी खरीदारों को कम दाम पर बेचने लगे हैं.
Source: Jamui News