बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के सिंघौल वार्ड नंबर एक में बिजली आपूर्ति महीनों से ठप रहने को लेकर वार्ड के सैकड़ों लोगों ने जदयू नेत्री पूनम सिन्हा के नेतृत्व में राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर धरना देकर कुछ समय के लिए आवागमन को बाधित कर दिया. हालांकि, कुछ समय बाद ही धरना समाप्त कर दिया गया. बताया जाता है कि उसी मार्ग से बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह जा रहे थे. धरना दे रहे लोगों के समीप रुक कर उन्होंने उन्हें आश्वस्त किया कि तीन दिनों के अंदर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. इसी आश्वासन के बाद धरने को समाप्त किया गया.
Source: Begusarai News
