भागलपुर: शहर में शनिवार को बिजली आपूर्ति अव्यवस्थित रहने से काफी परेशानी हुई. हर 20 मिनट पर तीन से छह घंटे की कटौती के साथ-साथ लोकल फॉल्ट की भरमार रही. सबौर ग्रिड में स्थापित दो में से एक 50 एमबी के पावर ट्रांसफॉर्मर को मेंटेनेंस के लिए बंद रखा गया है, इस वजह से यह बिजली आपूर्ति को लेकर परेशानी है. ट्रांसफॉर्मर बंद रहने से शहर में खपत से आधी आपूर्ति सुबह छह बजे से ही शुरू हो गयी. इससे पानी संकट हो गया. पावर ट्रांसफॉर्मर का मेंटेनेंस को लेकर होने वाली बिजली कटौती रविवार शाम छह बजे तक होती रहेगी.
Source: Bhagalpur News
