बिना मुआवजा के कैसे हटायें आशियाना

नवगछिया: नवनिर्मित बाबा बिशु राउत सेतु यानी बिजय घाट पुल बन कर तैयार हो चुका है. उद्घाटन मई में होना है. लेकिन, संपर्क पथ के लिए भू-अजर्न की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. संपर्क पथ के दायरे में आने वाले चार गांवों के किसान व ग्रामीण मुआवजे को लेकर अपनी मांग पर अड़े हैं. किसानों का कहना है कि यदि हमलोग संपर्क पथ के लिए जमीन दे दें, तो पुल का संपर्क पथ बन जायेगा.
Source: Bhagalpur News