बिन दुल्हन लौटी बरात

लाखो : वर परीक्षण के समय दूल्हे को मिरगी का दौरा पड़ने के कारण दूल्हे को बरातियों के संग बिना दुल्हन लिये ही लौटना पड़ गया. जानकारी के अनुसार, सदर प्रखंड के धबौली सीता रामपुर निवासी सुनील राय की पुत्री खुशबू कुमारी की शादी बरौनी प्रखंड के असुरारी गाछी टोला निवासी पवन सिंह के पुत्र नीतीश कुमार के साथ तय हुई थी.
Source: Begusarai News