बियाडा बरारी की आवंटित जमीन पर असामाजिक तत्वों ने बनाया आवास, अधिकारी नहीं दिला सके कब्जा

भागलपुर: एक ओर सरकार बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) स्थापित कर छोटे उद्यमियों को उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है, दूसरी ओर बियाडा में जमीन आवंटित होने के बावजूद उद्यमियों को जमीन पर कब्जा नहीं मिल पा रहा है. इसका एक उदाहरण बरारी औद्योगिक परिसर में सामने आया है.
Source: Bhagalpur News