बिहार में हो रहा प्राक्कलन घोटाला: मांझी

भागलपुर: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को लाजपत पार्क मैदान में प्राक्कलन (एस्टिमेट) घोटाला का नया बम फोड़ा. हिंदुस्तानी आवाम मोरचा (हम) की प्रमंडल स्तरीय गरीब स्वाभिमान रैली में उन्होंने कहा कि हर काम के लिए यहां कंसल्टेंट बहाल हैं. ये कंसल्टेंट 50 करोड़ के काम को 250 करोड़ का बना देते हैं और फिर कहते हैं कि बिहार में पैसे की कमी है.
Source: Bhagalpur News