बीएयू में जलवायु परिवर्तन अनुकूल खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन;

सबौर । कृषि विश्वविद्यालय सबौर में जलवायु परिवर्तन अनुकूल खेती को लेकर सोमवार को दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया पारिस्थितिकी संतुलन के लिए जलवायु परिवर्तन अनुकूल कृषि विषयक दो दिवसीय कार्यशाला जो बमेती पटना द्वारा प्रायोजित है। डीएओ पीडी डीपीडीए एसी एटीएम बीटीएम प्रगतिशील किसान सहित लगभग 150 प्रतिभागी ने लिया। सेमिनार का उद्देश्य बदलते जलवायु परिवर्तन के परिपेक्ष्य में क्या रणनीति हो और इस सेमिनार के पश्चात मुख्य बिंदु जिसपर अनुसंधान करने कि आवश्यक है। इस मौके पर कुलपति डॉ डीआर सिंह, डॉ आरके सोहाने, प्रसार शिक्षा निदेशक और अभांशु जैन निदेशक बमेति इसके कन्वेनर हैं।