भगवानपुर : भगवानपुर सीडीपीओ ऑफिस के सामने आमरण अनशन पर बैठी अर्चना चौधरी का अनशन बीडीओ रवि रंजन के आश्वासन पर समाप्त हो गया. बीडीओ रविरंजन ने अनशनकारी को जूस पिला कर अनशन समाप्त कराया. बीडीओ ने बताया कि सेविकाओं की मांग जायज है.
Source: Begusarai News
