बीसीइसीइ परीक्षा: ब्लूटूथ डिवाइस के साथ परीक्षार्थी पकड़ाया

भागलपुर: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीइसीइ) की पीटी परीक्षा में मारवाड़ी कॉलेज केंद्र पर रविवार को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ कदाचार के आरोप में परीक्षार्थी सुमित कुमार पकड़ा गया है. ब्लूटूथ डिवाइस परीक्षार्थी के गंजी में लगा था.
डिवाइस के जरिये वह प्रश्न पूछ कर उत्तर लिखने का प्रयास कर रहा था. परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद ही उसकी गंजी में लगे डिवाइस से आवाज आने पर वीक्षक ने सुमित कुमार को पकड़ लिया. सुमित कुमार ने अपना घर संग्रामपुर (मुंगेर) बताया है.
Source: Bhagalpur News