बूढ़ानाथ चौक के पास मां टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग

भागलपुर: बूढ़ानाथ चौक के पास मां टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग पटाखे से लगी थी. अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने बताया कि मुख्य सड़क से एक बरात गुजर रही थी, इसी दौरान किसी ने पटाखे जला कर गोदाम परिसर में फेंक दिया. कुछ देर बाद अचानक गोदाम धू-धू कर जलने लगा.
Source: Bhagalpur News