बूथों पर 16 तक बहाल हो आधारभूत सुविधा

जमुई: जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री तिवारी ने कहा कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 1126 मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधा जैसे भवन, शौचालय, रैंप, बिजली, पेयजल आदि की व्यवस्था शिक्षा, भवन निर्माण, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, विद्युत एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के पदाधिकारियों को सोलह जुलाई तक सभी सुविधाओं को बहाल कर प्रमाण पत्र लेने का निर्देश दिया.
Source: Jamui News