बेखौफ अपराधी: व्यवसायियों में दहशत, सुरक्षा की मांग

भागलपुर: गोलीबारी की घटना से व्यवसायियों में दहशत है. सबने सुरक्षा की मांग की है. दूसरी ओर अपने इकलौते पुत्र को गोली लगने की खबर मिलते ही अंकित की मां किरण खेतान भी अस्पताल पहुंची. उनका रो-रो कर बुरा हाल था. घटना की सूचना मिलते ही सिटी एएसपी वीणा कुमारी अस्पताल पहुंचीं और मामले की जानकारी ली. उन्होंने अंकित कि परिजनों से बात की. कुछ देर बाद एसएसपी विवेक कुमार भी अस्पताल पहुंचे.
Source: Bhagalpur News