मटिहानी (बेगूसराय) : नयागांव थाना क्षेत्र की दरियापुर पंचायत स्थित दिल्ली टोला वार्ड नंबर-सात में अग्निकांड में लगभग दो सौ से अधिक घर एवं कई बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. रामसागर तांती के खेत में लगी आग से देखते-ही- देखते पांच एकड़ खेत में लगे गेहूं की फसल जल गयी.
Source: Begusarai News
