बेरहमी से पिटाई के तीन दिन बाद महिला की मौत

कटोरिया (बांका): कटोरिया थाना क्षेत्र के मोथावाड़ी पंचायत अंर्तगत ढ़ाकोडीह गांव की विवाहिता लुखिया देवी (30) पति हंसराज यादव की बेरहमी से पिटाई करने के कारण रविवार को मौत हो गयी. मृतका के पति ने कटोरिया थाना में गांव के पार्वती देवी व पति परमेश्वर यादव, किसन देव यादव व उनकी पत्नी तथा शंकर यादव व पिता झारू यादव के विरुद्घ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है.
Source: Banka News