बैंक लूटकांड का एक आरोपी पकड़ाया

भागलपुर: आदमपुर थाना क्षेत्र के घंटाघर स्थित बिहार ग्रामीण बैंक डकैती में लूटे गये 49 लाख रुपये मामले में पुलिस को एक और कामयाबी मिली है. बैंक डकैती का आरोपित उर्दू बाजार के बिकी राजपाल को पुलिस की विशेष टीम ने कटोरिया के एक मिशन से रविवार को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने लूट के 21,500 रुपये, एक कट्टा, दो मोबाइल, एक घड़ी व एक पर्स बरामद किया है. पूछताछ में बिकी ने बैंक डकैती से जुड़े अहम सुराग पुलिस को दिया है.
Source: Bhagalpur News