बोतल बंद पानी खरीदने को विवश हैं लोग

जमुई/बरहट: दानापुर मंडल अंतर्गत दिल्ली-हावड़ा मुख्य मार्ग पर अवस्थित जमुई रेलवे स्टेशन पर पानी की किल्लत की वजह से रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पानी के किल्लत की वजह से यात्रियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. यात्रिायों ने कहा कि रेलवे के द्वारा पेयजल के लिए लगाया गया नल खराब पड़ा हुआ है. और इस गरमी में एक या दो नल पानी देता भी है तो वो भी गरम पानी जो पीने लायक नहीं होता है.
Source: Jamui News