बोलेरो ने युवक को रौंदा

एनएच 31 पर हादसे में मौत के विरोध में जाम की सड़क
बोलेरो की ठोकर से भैरवार निवासी अजय महतो के 18 वर्षीय पुत्र बोगो महतो की मौत राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर सूरदासा ढाला के समीप हो गयी. बोगो अपने गांव से एनएच 31 की ओर जा रहा था. हादसे की सूचना मिलते ही आक्रोशित लोगों ने विरोध में दो घंटे तक आवागमन को ठप कर दिया. पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.
Source: Begusarai News