बोल बम के जयकारे से गूंजा सिमरिया घाट

सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर शिवालय सज-धज कर तैयार हो गये हैं. चारों तरफ भक्तिमय वातावरण बना हुआ है. बोल बम की गूंज व विभिन्न प्रसिद्ध गायकों के द्वारा बजाये जा रहे बोल बम से संबंधित कैसेट शिवभक्तों के उत्साह को और बढ़ा रहे हैं. चारों तरफ गेरुआ वस्त्रों से पटा बाजार और विभिन्न क्षेत्रों से बसस्टैंड व रेलवे स्टेशनों पर शिवभक्तों की भीड़ इस सावन माह की महिमा का बखान करता दिखता है.
Source: Begusarai News