बौंसी मेले में कृषि प्रदर्शनी को लेकर चल रही तैयारी;

बौंसी (बांका)। बौंसी मेले की तैयारी जोर पकड़ चुकी है। तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की आवाजाही प्रतिदिन मेला ग्राउंड हो रही है। साथ ही तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। इस बार कृषि प्रदर्शनी में किसानों के लगभग हर सवालों का जवाब उपलब्ध रहेगा कई तरह के नई नस्लों के समावेश का भी कृषि प्रदर्शन किया जाएगा। रविवार को स्व. मुनेश्वर कृषि प्रदर्शनी में पहुंचे जिला कृषि पदाधिकारी विष्णु देव कुमार रंजन ने बताया कि किसानों को जरूरी जानकारियां भी एक ही कैम्पस से किसानों को मिलेगा। कृषि, उद्यान, भूमि संरक्षण सभी मिलकर कार्यक्रम बना रहे हैं, जिसको प्रदर्शनी में दिखाया जाएगा। कृषि प्रदर्शनी का स्ट्रक्चर तैयार किया गया है, जिस प्रदर्शनी में अन्य विभागों के स्टाल प्रदर्शनी लगाई जाएगी यहां एग्रीकल्चर से संबंधित प्रदर्शनी होगा छत पर बागवानी करने संबंधित जानकारी भी दी जाएगी। खेती की जानकारी होगी। बौंसी मेला में आपदा प्रबंधन की टीम एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीम मौजूद रहेगी। एसडीआरएफ 10 जनवरी के आसपास मंदार पहुंच जाएगी। आपदा प्रबंधन के पदाधिकारी अनंत कुमार ने बताया कि बौंसी मेला प्रांगण में भी आपदा प्रबंधन के द्वारा जानकारी लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी। मालूम हो कि पर्यटन विभाग के इसी सांस्कृतिक कला मंच पर उद्घाटन से लेकर मेले की समापन तक के कार्यक्रम आयोजित होगे हैं। इस बीच एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का क्रम भी इसी मंच से संचालित होता है। आकर्षक लुक को लेकर मंदार महोत्सव का सांस्कृतिक मंच आकर्षण का केंद्र रहेगा ।