भटक रहे छात्र, बैंक कर रहे आनाकानी

भागलपुर : शिक्षा ऋण में भागलपुर के बैंक लक्ष्य से काफी पीछे हैं. छात्रों के आवेदन महीनों दिन तक बैंकों में पड़े रहते हैं पर उन्हें ऋण नहीं दिया जाता है. कभी वेरीफिकेशन का बहाना तो कभी पासवर्ड भूलने व अन्य तरह के बहाने बना कर छात्रों व अभिभावकों को परेशान किया जाता है.
Source: Bhagalpur News