भागलपुर: हीरो शोरुम में जिस बाइक को खरीदने में बकझक हुआ था, वह बाइक सजौर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी भरत यादव के नाम से खरीदी गयी है. पुलिस की छानबीन में इसका खुलासा हुआ है. पुलिस भरत के माध्यम से फायरिंग करने वाले अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. बताया जाता है कि खूंटाहा गांव की मुन्नी नामक एक लड़की की शादी होने वाली थी, जिसमें भरत के नाम से उक्त बाइक खरीदी गयी.
Source: Bhagalpur News
