भरना पड़ा जुर्माना: न बहाना काम आया, न पैरवी बेटिकट यात्रियों की खैर नहीं

भागलपुर: ब्रांडेड टी-शर्ट और जींस पहने कुछ युवा, कुछ फॉर्मल शर्ट-पैंट पहने प्रौढ़ और कुछ महिलाएं भी. साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी कीएसी बोगी से उतरने वाले ऐसे और भी कई लोग दिखने में तो संभ्रांत घरों से थे, लेकिन पास वैध टिकट नहीं था. इन लोगों के पास या तो जेनरल टिकट था या फिर कोई सरकारी आइडी. सघन टिकट
Source: Bhagalpur News