नारायणपुर: भवानीपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया निवासी बचनेश्वर झा की पुत्री मीनू देवी (30) को नगरपारा स्थित ससुराल में उसके शराबी पति ने दोस्तों के साथ मिल कर जिंदा जला दिया. घटना सोमवार रात की है. मीनू के भाई की शादी 29 जुलाई को होनेवाली थी. वह इसमें जाने की तैयारी कर रही थी. उसके दोनों बच्चे ननिहाल जा चुके थे.
Source: Bhagalpur News
