भागलपुर: गौरा चौकी-नवटोलिया गांव में आज भी बिजली की सुविधा नहीं है. इसके विरोध में वहां के ग्रामीणों ने बुधवार को भागलपुर-अमरपुर मुख्य सड़क जाम कर दिया. यह जाम गौरा चौकी पेट्रोल पंप के पास सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक रहा. इस दौरान चार घंटे तक वाहनों की आवाजाही ठप रही. जाम के कारण 12 किलोमीटर (किमी) तक लगभग पांच सौ बालू लदे ट्रक व अन्य वाहन फंसे रहे. इसके कारण भागलपुर आनेवाले और अमरपुर व बांका मुख्यालय जानेवाले यात्री परेशान रहे.
Source: Bhagalpur News
