नारायणपुर संवाद सूत्र। प्रखंड के सनलाईट स्पोर्ट्स क्लब नारायणपुर में चल रहे स्व. अभय कुमार यादव मेमोरियल क्रिकेट मैच का दूसरा लीग मैच भागलपुर बनाम लत्तीपुर के बीच खेला गया। जिसमें लत्तीपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में 88 रन बनाए। जवाब में भागलपुर की टीम ने 04 विकेट खोकर 14 ओवर में जीत दर्ज कर ली। भागलपुर टीम से गोविन्दा ने सात विकेट चटकाए। उसे मैन ऑफ द मैच चुना गया।
